Loading...

CSIR UGC NET जून 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

CSIR UGC NET 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने CSIR UGC NET जून 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए अप्लाई करना हो वे सभी आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जून 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवदेन कर दें। वहीं, उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान 24 जून 2025 तक कर सकेंगे।

कैसे करें अप्लाई

नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर CSIR UGC NET 2025 रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा होने के बादा उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरने के लिए आगे बढ़ें।
  • आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
  • फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें।
  • आखिरी में उम्मीदवार अपने आवेदन का एक प्रिंटआउट ले लें।

आवेदन शुल्क 

CSIR UGC NET 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करने हेतु 1150 रुपये का भुगतान करना होगा। जनरल-ईडब्ल्यूएस/OBC-NCL(सेंट्रल लिस्ट) कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, SC/ST/PwD/Third Gender कैटेगरी के उम्मीदवारों को इसके लिए 325 रुपये का भुगतान करना होगा।

कब होगी परीक्षा? 

CSIR UGC NET 2025 परीक्षा का आयोजन 26, 27 और 28 जुलाई 2025 को किया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) प्रारूप में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की कुल अवधि 180 मिनट होगी। परीक्षा में अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। जानकारी दे दें कि सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की जाती है जैसे:

  • रासायनिक विज्ञान
  • पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान
  • जीवन विज्ञान
  • गणित विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान