राजस्थान बोर्ड की कक्षा 5वीं का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें अपना स्कोर
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने कक्षा 5वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, ऐसे में वे उम्मीदवार जो इस साल कक्षा 5वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे वे शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। छात्रों को ध्यान रहे कि अपना रिजल्ट देखने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।
कितना रहा कुल पास प्रतिशत?
जानकारी दे दें कि कक्षा 5वीं के रिजल्ट का पास प्रतिशत 97.47% रहा, जिसमें 97.66% लड़कियां और 97.29% लड़कों परीक्षा पास करने में सक्षम रहे।
कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा?
रिजल्ट में छात्रों के रोल नंबर, नाम, स्कूल का नाम, विषय, उनके कोड, थ्योरी और प्रैक्टिकल में मिले नंबर और पास स्टेटस जैसे डिटेल शामिल हैं। बता दें कि बोर्ड ने आरबीएसई 5वीं परीक्षा 2025 7 से 17 अप्रैल तक आयोजित की थी। जिसमें इस साल 13,30,190 से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी।