Loading...

कब आएँगे पंजाब बोर्ड के कक्षा 10वीं के रिजल्ट, बता दी गई तारीख!

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट बीते दिन जारी कर दिए, अब कक्षा 10वीं के छात्रों को भी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट 16 मई यानी शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा। जो इस साल की परीक्षा में शामिल हुए थे वे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in. पर देख सकते हैं।

कब हुई थी परीक्षा?

रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर व अन्य डिटेल की जरूरत होगी, ऐसे में उम्मीदवार लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें। ध्यान रहें कि कक्षा 10वीं के रिजल्ट के लिए बोर्ड प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करेगा, जिसमें वह ओवर ऑल परसेंटेज, जेंडरवाइज पास पर्सेंटेज और टॉपर्स की लिस्ट जारी करेगा।

जानकारी दे दें कि बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा 10 मार्च को आयोजित की थी, जो 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।

12वीं के रिजल्ट हो चुके हैं जारी

जानकारी दे दें कि कक्षा 12वीं के रिजल्ट बीते दिन 14 मई को जारी कर दिए गए हैं, जिसमें 91 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। जेंडरवाइज बात करें तो लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है, लड़कियों का पास पर्सेंटेज 94.32 फीसदी और लड़कों का पास पर्सेंटेज 88.08 फीसदी आया।

PSEB 10th Results 2025: कैसे देख सकेंगे रिजल्ट?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in. पर जाएं।

फिर कक्षा 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक।
इसके बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल डालें और सबमिट कर दें।
अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर PSEB Class 10 Result 2025 खुल जाएगा।
अंत में इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।