रिजल्ट जारी करने से पहले इस राज्य ने बता दी बोर्ड एग्जाम की तारीख
इन दिनों कई राज्यों के बोर्ड रिजल्ट जारी किए जाने हैं, जबकि बिहार बोर्ड,असम बोर्ड समेत कई बोर्ड के रिजल्ट जारी भी हो गए हैं। इसी बीच जहां गुजरात बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का छात्र इंतजार रहे हैं वहीं, गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड ने एकेडमिक ईयर 2025-26 का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें आगामी 2026 सत्र की बोर्ड परीक्षा की भी तारीख बता दी गई है।
कब होगी आगामी बोर्ड परीक्षा?
कैलेंडर में बोर्ड की ओर से बताया गया कि 9 जून से नया एकेडमिक सेशन शुरू होगा। वहीं, अगले साल यानी 2026 में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 26 फरवरी 2026 से शुरू होगी। आगे बताया गया कि पहले एकेडमिक सेशन 105 दिन और दूसरे एकेडमिक सेशन 144 दिन का रहेगा। आगे बोर्ड ने स्कूलों में रहने वाली छुट्टियों का भी जिक्र किया।
दिवाली के लिए रहेगी 21 दिनों की छुट्टी
कैलेंडर के मुताबिक, 16 अक्टूबर से 5 नवंबर 2025 तक दिवाली के उपलक्ष्य में छुट्टी रहेगी यानी कुल 21 दिन स्कूल बंद रहेंगे। 9 जून से 15 अक्टूबर 2025 तक स्कूलों में पहला एकेडमिक सेशन चलेगा यानी कुल 105 दिनों तक क्लासेस चलेंगी, फिर 6 नवंबर 2025 से 3 मई 2026 तक दूसरा एकेडमिक सेशन चलेगा यानी कुल 144 दिन। इसके बाद 4 मई से 7 जून तक गर्मी की छुट्टी होगी यानी कुल 35 दिन का समर वेकेशन रहेगा। इसके बाद 8 जून से एकेडमिक ईयर 2026-27 की शुरुआत होगी।
कुल 80 दिन बंद रहेंगे स्कूल
कैलेंडर की मानें तो 2026-26 के दौरान कुल 249 दिनों तक स्कूलों में एकेडमिक सेशन चलेगा, जिसमें से 240 दिन सामान्य कक्षाएं चलेंगी। इसमें 9 दिन की छुट्टियां भी शामिल हैं। इसके अलावा, 35 दिन समर वेकेशन, 21 दिन दिवाली की छुट्टी, 15 दिन त्योहारों की छुट्टी और 9 दिन की स्थानीय छुट्टी मिलाकर राज्य के स्कूलों में कुल 80 दिन छुट्टी रहेगी।