Loading...

10वीं पास हैं तो रेलवे में अप्रेंटिस के लिए करें आवेदन

कक्षा 10वीं पास कर चुके हैं और 15 साल या उससे अधिक उम्र है तो रेलवे में नौकरी करने का मन है तो ये मौका खास आपके लिए ही है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने आरआरसी नागपुर डिवीजन में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। ऐसे में उम्मीदवार इन अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे अप्रेंटिस पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।

क्या मांगी गई है योग्यता?

इन अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 50 फीसदी नंबर के साथ कक्षा 10वीं पास की मार्कशीट होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार ने आईटीआई डिप्लोमा भी किया हो।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही इस भर्ती में रिजर्वेशन कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी। याद रहे कि उम्र की गणना 15 अप्रैल 2025 से होगी।

कैसे होगा चयन?

इन अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10वीं और आईटीआई में मिले नंबर के आधार पर होगा। बता दें कि इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगी।

कैसे करना है आवेदन?

सबसे पहले आवेदनकर्ता को अप्रेंटिस पोर्टल पर जाना होगा।

फिर Register as a candidate पर क्लिक कर अपना डिटेल भरें।
इसके बाद Login as a candidate पर क्लिक करें और अन्य जरूरी डिटेल भर लें।
अब फॉर्म को सबमिट कर दें, याद रहे कि आपको आवेदन के साथ कोई फीस भी नहीं देनी है।