बिहार मैट्रिक रिजल्ट में क्या है 489 का चक्कर
Bihar Board 10th Result Toppers: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज मैट्रिक (10वीं) परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए. पूरे रिजल्ट के दौरान 489 नंबर की खूब चर्चा है क्योंकि ये वह नंबर है जो एक नहीं तीन तीन बच्चों को एक साथ मिले हैं. इस साल के नतीजों में साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा इन तीनों ने 97.8% अंकों (500 में से 489) के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया. खास बात यह रही कि इस साल टॉप 10 में शामिल 123 छात्रों में से 60 लड़कियां हैं.
Bihar Board 10th Result 2025 toppers list: तीन ने हासिल किए 489 अंक
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में तीन छात्रों ने 489 अंक हासिल किए हैं, जिसमें एक छात्र और दो छात्राएं शामिल हैं. समस्तीपुर के जेपीएन हाई स्कूल की छात्रा साक्षी कुमारी ने 489 अंक हासिल किए. वहीं, पश्चिम चंपारण के गहिरी में भारतीय इंटर कॉलेज की अंशु कुमारी ने भी 489 अंक पाए हैं. भोजपुर के अगियांव बाजार के रंजन वर्मा को भी 489 अंक हासिल हुए हैं. वे अगियांव बाजार के उच्च विद्यालय में पढ़ते हैं.
इन तीनों ने अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया. दूसरे नंबर पर बक्सर के पुनीत कुमार सिंह, जमुई के सचिन कुमार राम और प्रियांशु राज हैं, जिन्होंने 488 अंक हासिल किए हैं. टॉप 5 में कुल 25 छात्र शामिल हैं, जबकि रैंक 6 से 10 के बीच 98 छात्रों ने जगह बनाई.
लड़कियों का दबदबा
इस साल टॉप 10 में 123 छात्रों ने स्थान हासिल किया, जिसमें 63 लड़के और 60 लड़कियां शामिल हैं. यह आंकड़ा पिछले साल के 51 टॉपर्स से काफी अधिक है, जिसमें 23 लड़कियां थीं. बिहार बोर्ड ने इस साल टॉपर्स के लिए पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी की है. प्रथम रैंक लाने वालों को 2 लाख रुपये, एक लैपटॉप और मेडल दिया जाएगा। द्वितीय रैंक वालों को 1.5 लाख रुपये, लैपटॉप और मेडल, जबकि तृतीय रैंक वालों को 1 लाख रुपये, लैपटॉप और मेडल से सम्मानित किया जाएगा. चौथे से दसवें रैंक वाले छात्रों को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक बोर्ड के नतीजे घोषित किए और इसके साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की. इस साल कुल 15,85,868 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. कुल पासिंग प्रतिशत 82.11% रहा, जो पिछले साल के 82.91% से थोड़ा कम है.