Loading...

दवा की दुकान खोलना चाहते हैं तो कौन सा कोर्स करना जरूरी है? जान लें यहां

अगर आप दवा की दुकान खोलना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध हो सकती है। दवा की दुकान या मेडिकल स्टोर कह लें, इसे ऐसे ही कोई भी नहीं खोल सकता। दवा की दुकान खोलने के लिए आपको उसकी एलिजिबिलिटी पूरी करनी होती है। जैसे डॉक्टर बनने के लिए MBBS, BDS, BAMS आदि कोर्स को कंप्लीट करना होता है और उसकी डिग्री हासिल करनी होती है, वैसे ही दवा की दुकान खोलने के लिए कोर्स होता है। तो क्या आप जानते हैं कि दवा की दुकान खोलने के लिए कौन सा कोर्स करना जरूरी है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए हम आपको इस जरूरी जानकारी से अवगत कराएंगे।

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि डॉक्टर बनने के लिए MBBS, BDS, BAMS आदि कोर्स करने होते हैं, वैसे ही लगभग हर प्रोफेशन के लिए एक अलग कोर्स होता है। ऐसे ही दवा की दुकान (मेडिकल स्टोर या केमिस्ट की दुकान) खोलने के लिए कोर्स होते हैं। ये डिप्लोमा, डिग्री और पोस्टग्रेजुएट तीनों तरह के होते हैं। बता दें कि दवा की दुकान खोलने के लिए आपके पास फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा(B.Pharma, D.Pharma) होना आवश्यक है। यदि आप दवा की दुकान खोलने का प्लान कर रहे हैं और आपके पास B.Pharma(बैचलर ऑफ फार्मेसी) या D.Pharma(डिप्लोमा इन फार्मेसी) नहीं है तो आपके पहले इन कोर्स का करना आवश्यक है।

कितने साल का होता है कोर्स?

बैचलर ऑफ फार्मेसी, इसे हम B.Pharma के नाम से जानते हैं। इस कोर्स की अवधि कुल 4 साल की होती है, या यूं कहें के यह कोर्स चार वर्ष में कंप्लीट होता है। वहीं डिप्लोमा इन फार्मेसी, जिसे D.Pharma के नाम से जाना जाता है। यह कोर्स दो वर्षों में पूरी होता है।

फॉर्मेसी की पढ़ाई के लिए नंबर 1 संस्थान

देश में फॉर्मेसी की पढ़ाई के लिए नंबर 1 संस्थान जामिया हमदर्द है, जोकि नई दिल्ली में स्थित है। वहीं, इसके बाद नाम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च का आता है, जो हैदराबाद में स्थित है। फार्मेसी के टॉप 5 इंस्टीट्यूट निम्नवत हैं।

  1. जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
  2. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद
  3. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी
  4. जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी
  5. इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई